धान खरीदी के लिए 21 हजार करोड़ कर्ज लेगी प्रदेश सरकार रायपुर प्रदेश के किसानों से 85 लाख टन धान खरीदने के लिए सरकार 21 हजार करोड़ कर्ज लेगी। धान खरीदी के साथ ही सरकार ने किसानों को इस बार बोनस देने का भी निर्णय लिया है। धान खरीदी के लिए मार्कफेड के माध्यम से 15 हजार करोड़ कर्ज लिया जाएगा, जबकि बोनस देने के लिए सरकार 6000 करोड़ देगी। आरबीआई के बजाय सरकार राष्ट्रीयकृत बैंक से कर्ज लेगी, जिससे कम ब्याज पर कर्ज मिल सके। केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ का चावल लेने से इंकार कर दिया है। सीएम भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री व केंद्रीय खाद्य मंत्री से केंद्रीय पूल के लिए 32 लाख टन चावल खरीदने के साथ बोनस देने की मांग रखी है, लेकिन केंद्र ने बोनस देने की स्थिति में चावल न लेने का शर्त रख दी है। केंद्र के रवैए को ध्यान में रखकर सरकार ने अपने स्तर पर धान खरीदी की तैयारी कर ली है। इस साल 85 लाख टन धान खरीदने की तैयारी है। वित्त विभाग के अफसरों के अनुसार धान खरीदी व बोनस देने में 21 हजार करोड़ का खर्च आएगा। इसके लिए कर्ज लेने की तैयारी शुरू कर दी है। कैबिनेट ने कर्ज लेने की मंजूरी दे
Techno movies hub - Technomovieshub - 300mb Movies, 720p Movies, Hindi Dubbed ,HdMoviesHub - 300mb Movies, 720p Movies, Hindi Dubbed Series, 1080p Movies, 480p Movies, ... Loki Season 1 in Hindi (Episodes 01 Added) Download | 480p | 720p | 1080p HD. download new movie , new movie downloadar , movie download website , hindi movie, hollywood movie, hollywood movies downloadar, hollywood movie hindi dubbed, download, movie, hindi, chhattisgarhi, urdu, tamil, sauth movie, malayalam, telugu , english