WhatsApp में आ गया ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर, 4 लोगों से कर सकते हैं बात
dainikbhaskar.com | Last Modified - May 21,2018 2:12 PM IST
WhatsApp में आ गया ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर, 4 लोगों से कर सकते हैं बातWhatsApp में आ गया ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर, 4 लोगों से कर सकते हैं बात+2
हेल्थ डेस्क। WhatsApp यूजर्स जिस फीचर का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे वो आ गया है। अब WhatsApp यूजर्स ग्रुप में वीडियो कॉलिंग कर सकेंगे। ये फीचर एंड्रॉइड और आईफोन दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध हो गया है। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स एक साथ 4 दोस्तों को ग्रुप वीडियो कॉल में शामिल कर सकते हैं।
अगर आप इस फीचर का यूज करना चाहते हैं तो फोन को अपडेट कर लें। ये फीचर WhatsApp एंड्रॉइड के 2.18.145 और उससे ऊपर के वर्जन पर उपलब्ध है। अगर अपडेट के बाद भी आपको ये फीचन न मिलें तो परेशान न हो क्योंकि ये फीचर अभी सभी फोन पर नहीं आया है। कुछ हफ्तों में ये फीचर सभी के लिए रोलआउट हो जाएगा। आईफोन यूजर्स को ये फीचर 2.18.52 या इससे ऊपर के एंड्रॉइड वर्जन पर मिलेगा।
ऐसे चेक करें आपके WhatsApp में आया कि नहीं ये फीचर...
स्टेप 1: whatsApp ओपन करें।
स्टेप 2: जिसे आप वीडियो कॉल करना चाहते हैं, वो कॉन्टेक्ट चुनें।
स्टेप 3: अब कॉल करें।
स्टेप 4: यहां आपको Add participant ऑप्शन नजर आएगा। (अगर ये फीचर आपके WhatsApp पर अपडेट हो चुका होगा)
आगे की स्लाइड्स पर जानिए whatsApp में आए नए फीचर्स के बारे में...
2 of 3
>हाल ही में WhatsApp में कुछ नए फीचर्स भी आएं हैं जिसमें ग्रुप एडमिन को नए पावर मिले हैं। इसमें ग्रुप एडमिन, मेंबर्स को ग्रुप का सब्जेक्ट, आइकन और डिस्क्रिप्शन को चेंज करने से रोक सकता है।
>WhatsApp यूजर्स गुप डिस्क्रिप्शन में अच्छी इंफोर्मेशन डाल सकते हैं। यह चैट के एकदम ऊपर दिखाई देगा।
>इसके पहले WhatsApp ने पेमेंट करने का फीचर लॉन्च किया था। ये फीचर अभी सभी के लिए उपलब्ध नहीं हुआ है। आईफोन यूजर इसका यूज कर सकते हैं।
naam se result kaise dekhe Aap Har Kisi Board Ya Exam Ka Result Sirf Naam Se Pata Nahi Kar Sakte Hai,, Jo Board Ya Exam Apna Result Students Ke Naam Se Dikhane Ki Anumati Deta Hai Aap Usi Ka Result Naam Se Dekh Sakte Hai , Kyunki Bahut Sare Students Ke Naam Ek Jaise Hote Hai To Uska Result Dekhne Me Bahut Jyada Pareshani Hoti Hai . To Aasani Se Result Dekh Ne Ke Liye Result Ko Roll Number Se Dekha Jata Hai . पेपर चाहिए किसी भी तरह के हो लेकिन रिजल्ट हर एक का आता ही है आज इंटरनेट के दौर में हम सब कुछ ऑन लाइन करना चाहते हैं इसलिए हम जो रिजल्ट हम वह भी ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो जो इंटरनेट के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं उन्हें ऑनलाइन इंटरनेट पर रिजल्ट ढूंढने में बहुत ज्यादा दिक्कत होती है उनको कभी वेबसाइट नहीं मिलती या उनको एकदम सही पता नहीं होता कि उन्हें क्या सर्च करना चाहिए तो आज उन सभी की दिक्कत को देखते हुए हमने यह पोस्ट बनाई है आप कुछ पोस्ट में बताया जाएगा कि आप कैसे अपना रिजल्ट देख सकते हैं चाहे वह बोर्ड का पेपर का रिजल्ट हो या किसी दूसरे एग्जाम का रिजल्ट ...
Comments
Post a Comment
Thanks for comment