Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2019

नवरात्रि के तीसरे दिन किस मां की होती है पूजा मां - चंद्रघंटा की पूजा

Navratri 2019 नवरात्रि  २०१९, नवरात्रि तीसरा दिन, Navratri 2019: नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा करने से शुभ फल और यश की प्राप्ति होती है... नवरात्रि तीसरा दिन, Navratri 2019:   नवरात्रि २०१९, नवरात्रि तीसरा दिन, Navratri 2019:   आज नवरात्र का तीसरा दिन है. आज मां नव दुर्गा के तीसरे रूप मां चंद्रघंटा की पूजा अर्चना की जाती है. मान्यता है कि मां का यह तोजोमय स्वरूप शक्ति प्रदान करने वाला है. लाल साड़ी पहले मां चंद्रघंटा सिंह पर सवार हैं और उनके दस हाथ हैं. अर्धचंद्र उनके माथे की शोभा बढ़ा रहा है. यही वजह है कि मां नव दुर्गा के इस तीसरे स्वरुप को चंद्रघंटा कहा जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मां चंद्रघंटा की पूजा करने से प्रेतबाधा से शान्ति रहती है. आइए जानते हैं नवरात्रि के तीसरे दिन कैसे करें मां चंद्रघंटा की पूजा... पूजा विधि: नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा करने के लिए सबसे पहले पूजा की चौकी पर सबसे पहले साफ पीले रंग का कपड़ा बिछाकर उसपर मां चंद्रघंटा की मूर्ति रखें. गंगाजल से पूजाघर और घर के बाकी स्थानों का पवित्रीकरण करें