Navratri 2019
नवरात्रि
२०१९, नवरात्रि तीसरा दिन, Navratri 2019: नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा करने से शुभ फल और यश की प्राप्ति होती है...
नवरात्रि तीसरा दिन, Navratri 2019: |
नवरात्रि २०१९, नवरात्रि तीसरा दिन, Navratri 2019:
आज नवरात्र का तीसरा दिन है. आज मां नव दुर्गा के तीसरे रूप मां चंद्रघंटा की पूजा अर्चना की जाती है. मान्यता है कि मां का यह तोजोमय स्वरूप शक्ति प्रदान करने वाला है. लाल साड़ी पहले मां चंद्रघंटा सिंह पर सवार हैं और उनके दस हाथ हैं. अर्धचंद्र उनके माथे की शोभा बढ़ा रहा है. यही वजह है कि मां नव दुर्गा के इस तीसरेस्वरुप को चंद्रघंटा कहा जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मां चंद्रघंटा की पूजा करने से प्रेतबाधा से शान्ति रहती है. आइए जानते हैं नवरात्रि के तीसरे दिन कैसे करें मां चंद्रघंटा की पूजा...
- पूजा विधि:
नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा करने के लिए सबसे पहले पूजा की चौकी पर सबसे पहले साफ पीले रंग का कपड़ा बिछाकर उसपर मां चंद्रघंटा की मूर्ति रखें. गंगाजल से पूजाघर और घर के बाकी स्थानों का पवित्रीकरण करें. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ व्रत का संकल्प पढ़ें एवं सभी देवी देवताओं को नमस्कार करते हुए षोडशोपचार पूजन करें. मां चंद्रघंटा को दूध, घी, दही और शहद से स्नान करवाएं. मां चंद्रघंटा के मंत्र का पाठ करें. इसके बाद मां के चरणों में रोली, अक्षत, पुष्प, हल्दी, चन्दन, वस्त्र और मिष्ठान अर्पित करें.
- मंत्र:
पिण्डजप्रवरारूढ़ा चण्डकोपास्त्रकेर्युता।प्रसादं तनुते मह्यं चंद्रघण्टेति विश्रुता॥
अक्टूबर के व्रत त्यौहार
1 अक्तूबर - सिंदूर तृतीया, नवरात्रि तीसरा दिन मां चंद्रघंटा
2 अक्तूबर - विनायक गणेश चतुर्थी, गांधी जयंती, ललिता पंचमी, नवरात्रि चौथा दिन
5 अक्तूबर - सरस्वती पूजा, महानिशा पूजा, नवपत्रिका पूजा, नवपद ओली आरंभ, नवरात्रि पांचवा दिन
6 अक्तूबर - दुर्गा महाष्टमी, महानवमी व्रत, नवरात्रि छठ दिन
7 अक्तूबर - सरस्वती विसर्जन, बंगाल महानवमी, बुद्ध जयंती, नवरात्रि सातवां दिन
8 अक्तूबर - दुर्गा विसर्जन, दशहरा, विजयादशमी
9 अक्तूबर - पापांकुशा एकादशी व्रत
10 अक्तूबर - पद्मनाभ द्वादशी व्रत
11 अक्तूबर - प्रदोष व्रत
13 अक्तूबर - आश्विन पूर्णिमा, शरद पूर्णिमा, वाल्मीकि जयंती, मीराबाई जयंती
14 अक्तूबर - कार्तिक माह आरम्भ
17 अक्तूबर - करवा चौथ व्रत, तुला संक्रांति, रोहिणी व्रत
21 अक्तूबर - अहोई अष्टमी व्रत, राधाष्टमी, कालाष्टमी
24 अक्टूबर - रमा एकादशी व्रत
25 अक्टूबर - प्रदोष व्रत, गोवत्स द्वादशी, धनतेरस, यम दीपम
26 अक्टूबर - नरक चतुर्दशी, मासिक शिवरात्रि व्रत, हनुमान जन्म लग्न पूजा
27 अक्टूबर - दीपावली, लक्ष्मी पूजा, दीपमालिका,चोपड़ा पूजा, कमला जयंती, दर्श अमावस्या
28 अक्टूबर - कार्तिक अमावस्या, सोमवती अमावस्या, अन्नकूट, गोवर्धन पूजा
29 अक्टूबर - भैया दूज, यम द्वितीया, चित्रगुप्त पूजा, चन्द्र दर्शन
Comments
Post a Comment
Thanks for comment