Raipur
छत्तीसगढ़ सरकार अब गौपालकों से डेढ़ नहीं बल्कि दो रुपये की प्रति किलो की दर से खरीदे गी गोबर । पहले गठित समिति ने डेढ़ रुपये प्रति किलो की अनुशंसा की थी .। मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यछता में हुई केबिनेट की बैठाक में रेट बढ़ाने का फैसला हुआ ।
इसे देगी 2 रुपये प्रति किलो
सभी गोबर को एकत्र करने का जीमेदारी गोठन समिति की होगी । सभी गोबर को वर्मी खाद बनने के लिये भेज जाएगा । 45 से 50 दिन मे गोबर को वर्मी खाद बना दिया जाएगा । फिर इसे 8 रुपये प्रति किलो में बेच जाएगा ।
विक्रय सहकारी समिति के माध्यम से होगा
किसानों को 8 रुपये प्रति किलो की दर से विक्रय किए जाने के साथ ही लैम्पस एवं प्रथमिक कर्षि साख सहकारी समिति के अल्पकालीन कृषि ऋण के अंतर्गत सामग्री घटक में जैविक खाद को सामील करने का फैसला किया गया है ।
प्रदेश मे अब तक 5300 गोंठान स्वीकृत लिया जा चुका है ,
Comments
Post a Comment
Thanks for comment